शाहजहांपुर। पीएमश्री योजना के तहत जिले के 28 परिषदीय विद्यालयों को चयनित किया गया है। इनकी सूरत बदलने की कवायद तेज होगी। अधिकारियों को ये विद्यालय गोद दिए गए हैं, जो इनमें सुधार कराएंगे।
जिले के पीएमश्री परिषदीय विद्यालयों में कंपोजिट धनराशि के माध्यम से जहां अवस्थापना सुविधाएं, साफ-सफाई व रंगाई-पुताई कराई जाएगी। अन्य व्यवस्थाओं को भी सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए सीआरएस या अन्य माध्यमों से कार्य होंगे। इनमें ब्लॉक भावलखेड़ा के कंपोजिट विद्यालय सेहरामऊ, प्राथमिक विद्यालय बादशाह नगर, ददरौल का कंपोजिट विद्यालय सिमरिया साहसपुर, बंडा का कंपोजिट विद्यालय लालपुर आजादपुर, सिंधौली का कंपोजिट विद्यालय कटिया बुजुर्ग, जैतीपुर का कंपोजिट विद्यालय बेहटा मुरादपुर, जलालाबाद का प्राथमिक विद्यालय नगरिया बुजुर्ग, प्राथमिक विद्यालय जलालाबाद नंबर वन, कांट के कंपोजिट विद्यालय बरेंडा आदि शामिल हैं।
बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि विद्यालयों में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्याधुनिक अवस्थापना कार्यों को कराया जाना है। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित छह और राज्य सरकार की ओर से निर्धारित 10 बिंदुओं पर आकलन करने के बाद इन विद्यालयों का चयन हुआ है। इन्हें सभी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसके तहत हाईटेक क्लास, आधुनिक लैब, स्मार्ट क्लास, साफ-सफाई व्यवस्था, खेल मैदान आदि सुविधाएं होंगी। पीएमश्री विद्यालयों के लिए अलग से प्रबंध समिति का बैंक खाता खुलने के बाद इन स्कूलों को एक-एक लाख रुपये की राशि मुहैया कराई गई है।
डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि माह में एक बार गोद लिए गए विद्यालय का अनिवार्य रूप से भ्रमण करें। इस दौरान ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्रामीणों को बुलाकर उनके साथ विद्यालय के विकास के लिए चर्चा की जाए।