नई दिल्ली , । दिल्ली में 23 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजने के मामले में दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस ने गुरुवार को एक छात्र को हिरासत में लिया है। आरोपी निजी स्कूल में 12वीं का छात्र है। उसने परीक्षा रद्द करवाने के लिए स्कूलों में ये ईमेल भेजे थे।
जांच में पुलिस को छात्र के पास से आधा दर्जन से ज्यादा स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजने के सुबूत मिले हैं। इस मामले में छात्र के दोस्तों के भी शामिल होने की आशंका है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों में करीब 23 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इनमें दक्षिणी दिल्ली के कई बड़े स्कूल भी शामिल हैं।
आईपी एड्रेस से छात्र तक पहुंची पुलिस : मामले की जांच के दौरान साइबर सेल और दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस दक्षिणी दिल्ली स्थित एक घर के आईपी एड्रेस तक पहुंची, जहां से धमकी भरे ईमेल किए गए थे। पुलिस को पता चला कि ये ईमेल एक निजी स्कूल के छात्र ने किए थे। पुलिस ने गुरुवार को छात्र को हिरासत में ले लिया। सूत्रों के मुताबिक, छात्र ने परीक्षा रद्द करवाने के लिए ये ईमेल किए थे। परीक्षा से पहले वह रात को अपने और अन्य स्कूलों में बम होने के धमकी भरे मैसेज भेज देता था।
सूत्रों के अनुसार, अब तक मिली सभी धमकियों में इस छात्र का हाथ होने की बात नहीं कही जा सकती है। पुलिस जांच कर रही है, आरोपी संग साजिश में कोई और तो शामिल नहीं था।
वीपीएन का उपयोग कर सभी ईमेल भेजे गए
पुलिस की जांच में सामने आया है कि छात्र ने वीपीएन का उपयोग कर ईमेल भेजे थे। हिरासत में लिए गए छात्र ने पूछताछ में बताया कि ईमेल उसने और कुछ अन्य छात्रों ने मिलकर भेजे थे। पुलिस छात्र के संपर्क में रहने वाले दोस्तों के बारे में जानकारी जुटा रही है।