एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण माड्यूल से पांच दिनों में ट्रेनिंग
लखनऊ: परिषदीय प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों की अब पांच दिनों में 22 सत्रों में ट्रेनिंग पूरी की जाएगी। अभी तक विभिन्न विषयों की तीन-तीन महीने की लंबी ट्रेनिंग चलने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होती थी। अब ऐसा नहीं होगा, सभी 26 विषय वस्तुओं को इस संपूर्ण प्रशिक्षण माड्यूल में शामिल किया गया है। अब शैक्षिक सत्र की शुरुआत में ही ट्रेनिंग कराई जाएगी।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के संयुक्त निदेशक डा. पवन सचान ने बताया कि परिषदीय प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को छोटा किया गया है। पांच दिनों में ही ट्रेनिंग पूरी कराने से शिक्षण कार्य प्रभावित नहीं होगा। 22 सत्रों में 26 विषय वस्तुओं को समाहित कर संपूर्ण प्रशिक्षण माड्यूल बनाया गया है। समावेशी व सतत् मूल्यांकन तकनीकी से शिक्षकों को अवगत कराया जाएगा।
प्रभावी कक्षा प्रबंधन कौशल के साथ-साथ स्वयं के अनुभव को उपलब्ध संसाधनों की मदद से उपयोग कर शिक्षक प्रभावी तरीके से पढ़ाई करा सकेंगे। प्राथमिक शिक्षा के संबंध में राष्ट्रीय शिक्षा नीति, निपुण भारत अभियान, कला एवं संगीत, स्वास्थ्य शिक्षा एवं खेल, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) आधारित नवीन पाठ्य पुस्तकों की जानकारी, हिंदी, अंग्रेजी, गणित, उर्दू व संस्कृत