मेरठ। महाराष्ट्र के युवक ने खुद को जज बताकर महिला जज से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर ली। दोनों की मुलाकातें हुईं और आरोपी शादी का दबाव बनाने लगा। सोशल मीडिया पर जज के वीडियो वायरल कर बदनाम किया। पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मां ने बताया कि कुछ समय पूर्व बेटी की इंस्टाग्राम आईडी पर हिमांशु नाम के युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। आईडी पर सिविल जज लिखा था। इसके बाद उसने फोन पर बात शुरू कर दी। बताया कि हैदराबाद में उसका बड़ा बिजनेस है। बेटी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। वह बेटी से मिलने लालबत्ती की गाड़ी में मेरठ आया था।
माता-पिता से मिलवाने की झूठी बात कहकर उसे दिल्ली भी बुलाया। शादी करने से मना किया तो आरोपी ने उनकी बेटी की जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी। आरोप है कि हिमांशु 31 दिसंबर की शाम चार बजे पुत्री की गैरमौजूदगी में सरकारी आवास पहुंच गया हंगामा किया। आरोप है कि वह 50 लाख रुपये की मांग कर रहा है। ब्यूरो