आईआईटी जेईई परीक्षा की तैयारी कराने वाला कोचिंग संस्थान फिटजी बंद हो गया है। इसके शहर में स्थित तीन केंद्र गोमती नगर, आशियाना और अलीगंज पर ताला लटका है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे एक हजार से ज्यादा विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है। लाखों की फीस कोचिंग संस्थान में भरने वाले अभिभावक अब मजबूरन अपने बच्चों का दाखिला किसी अन्य कोचिंग संस्थान में कराने को मजबूर हैं। वहीं विद्यार्थी अवसाद में जा रहे हैं।
अभिभावकों ने पुलिस में तहरीर दी। पुलिस के उच्च अधिकारियों से मुलाकात भी की। मगर, अब तक कोचिंग संस्थान के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ न ही किसी तरह की कार्रवाई आगे बढ़ी। कोचिंग संस्थान का बिल भुगतान न होने के कारण बिजली काटी जा चुकी है। जानकारी के मुताबिक, कोचिंग के प्रत्येक केंद्र पर पांच से आठ सौ विद्यार्थी पंजीकृत हैं।
शिक्षकों, कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन
फिटजी कोचिंग में पढ़ाने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को कई माह का वेतन नहीं मिला है। एक कर्मचारी ने बताया कि उसे ढाई माह से सैलरी नहीं मिली है। जबकि संस्थान ने छात्रों से जमकर रुपए वसूल लिए हैं। एक शिक्षक ने आरोप लगाया कि संस्थान ने अक्टूबर अंत से ही तय कर लिया था कि आगे कोचिंग नहीं चलेगी।
एलडीए कॉलोनी के सेंटर पर ताला लटका
एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड के फिटजी कोचिंग सेंटर में ताला पड़ गया है। यहां यह कोचिंग पावर हाउस चौराहे के पास एमजी कान्वेंट स्कूल की बिल्डिंग में फर्स्ट फ्लोर पर चलती थी। आने जाने के लिए पूर्वी तरफ अलग गेट लगा था।
एक हफ्ते पहले तहरीर दी, नहीं हुआ मुकदमा
अभिवावकों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने 17 जनवरी को पुलिस को लिखित शिकायत दी थी। पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। अभिवावकों ने शुक्रवार को उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी।