मिड डे मील से भरता था बच्चों का पेट..रविवार को छुट्टी थी इसलिए बच्चे भूखे ही रह गए। बच्चों को भूख से तड़पता देख मां ने जान दे दी। मिड डे मील के लिए मिलने वाले खाद्यान्न ,धनराशि से हम मास्टर लोग भले ही परेशान हो जाते हों। और कई बार मन भी होता है कि यह मिड डे मील का झंझट बंद हो जाना चाहिए।
लेकिन कभी-कभी मिड डे मील इन गरीब परिवारों के लिए वरदान जैसा लगता है।एक मां ने इसलिए जहर खा लिया क्योंकि परिवार में 8 सदस्य थे और आटा केवल 6 रोटियां बनाने भर का था बच्चों को जब टुकड़ों में रोटियां बांटी गईं तो मां यह दुख नहीं सह पाई और उसने जान दे दी।