प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस जे परीक्षा-2022 की चयन प्रक्रिया महज साढ़े छह माह में पूरी कर ली थी लेकिन चयन परिणाम जारी होने के 16 माह बाद भी आयोग परीक्षा का कटऑफ व अभ्यर्थियों के प्राप्तांक जारी नहीं कर सका है। कोर्ट के आदेश पर केवल 23 याचिकाकर्ताओं के प्राप्तांक जारी किए गए हैं।
फिलहाल, अब पूरी चयन प्रक्रिया ही सवालों के घेरे में है। मुख्य परीक्षा में कॉपियों की अदला- बदली के बाद आयोग को परिणाम संशोधित करना पड़ा।
अब पूरे मामले की जांच न्यायिक आयोग के पास है। पूर्व में आयोग पीसीएस व पीसीएस जे परीक्षा का चयन परिणाम जारी करने के साथ ही परीक्षा का कटऑफ व
यूपीपीएससी ने महज साढ़े छह माह में पूरी कर ली थी चयन प्रक्रिया
दिश लोक सेवा आयोग प्रयागराज
परीक्षार्थियों के प्राप्तांक जारी कर देता था लेकिन पिछली कुछ परीक्षाओं से इसमें विलंब होने लगा है।
आयोग को कटऑफ व प्राप्तांक जारी करने में साल भर से अधिक समय लग जा रहा है। पीसीएस जे 2022 का चयन परिणाम जारी हुए एक साल चार माह बीत चुके हैं लेकिन आयोग ने कटऑफ अंक जारी नहीं किए हैं। पीसीएस जे 2022 की प्रारंभिक परीक्षा 12
फरवरी 2023 को आयोजित की गई थी और प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 16 मार्च को जारी कर दिया गया था।
प्रारंभिक परीक्षा में 3145 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। इसके बाद मुख्य परीक्षा व इंटरव्यू का आयोजन किया गया और 30 अगस्त 2023 को 302 पदों का अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया गया। पीसीएस जे प्रारंभिक परीक्षा से लेकर अंतिम चयन परिणाम जारी करने तक की प्रक्रिया साढ़े छह माह में पूरी कर ली गई। अभ्यर्थी सवाल उठा रहे हैं कि आयोग पीसीएस जे परीक्षा का कटऑफ जारी करने में विलंब क्यों कर रहा है।
कॉपियों की अदला-बदली का मामला सामने आने के बाद अभ्यर्थी भी जानना चाहते हैं कि चयन के लिए न्यूनतम व अधिकतम कटऑफ कितना रहा। मुख्य परीक्षा
में 3019 अभ्यर्थी शामिल हुए थे और आयोग ने अब तक केवल 23 अभ्यर्थियों के प्राप्तांक ही जारी किए हैं। बाकी अभ्यर्थी भी जानना चाहते हैं कि मुख्य परीक्षा में विषयवार उन्हें कितने अंक मिले। जो अभ्यर्थी इंटरव्यू में पहुंचे, उन्हें कितने अंक दिए गए।
प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय का कहना है कि कटऑफ व प्राप्तांक जारी में हो रही देरी से आयोग की कार्यप्रणाली पर ही सवाल उठ रहे हैं।
23 अभ्यर्थियों के प्राप्तांक जारी किए जाने से स्पष्ट है कि आयोग सभी अभ्यर्थियों के प्राप्तांक का वितरण तैयार कर चुका है। आयोग को कटऑफ व प्राप्तांक शीघ्र जारी करना चाहिए और भविष्य में भी अंतिम चयन परिणाम जारी होने के सप्ताह भर के बीच कटऑफ व प्राप्तांक जारी करना चाहिए।