करछना। साइबर ठगों ने एक छात्र व ग्रामीण को ठगी के जाल में ऐसे फंसाया कि उन्हें भनक भी न लगी। करछना के छात्र का लखनऊ में खाता खुल गया। जबकि इसमें दूसरे का मोबाइल नंबर दिया गया। साइबर बदमाशों ने इस खाते से दो करोड़ का लेनदेन किया है। जब छात्र को नोटिस आया तो जानकारी हुई। लखनऊ पुलिस ने नोटिस देकर 10 दिन में जवाब मांगा है।
हर्रई निवासी अखिल कुमार तिवारी गांव में रहता है और पढ़ाई करता है। सोमवार को लखनऊ पुलिस की टीम पहुंची और बताया कि उसका लखनऊ के एक निजी बैंक में खाता खुला है। इसी में डीहा निवासी एक युवक का मोबाइल नंबर जुड़ा है। इस खाते से साइबर ठगों ने दो करोड़ का लेनदेन किया है। मुकदमा दर्ज होने और एक माह में खाते से दो करोड़ रुपये के लेनदेन की जानकारी मिली तो दोनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई।
हर्रई गांव के युवक के नाम से साइबर ठगों ने खाता खुलवा दिया। खाते में मोबाइल नंबर डीहा के रहने वाले युवक का दर्ज करा दिया। खुलवाए गए खाते से एक महीने में दो करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ। लखनऊ में साइबर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ तो करछना थाना क्षेत्र के रहने वाले दोनों युवक के नाम मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने बताया कि साइबर ठगों ने इसी तरीके से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के खाते खुलवा हैं। इस कार्य में गांव के ही युवक शामिल रहते हैं जो ग्रामीणों के खाते निजी बैंकों में खुलवा देते हैं।
लोगों को को हजार का लालच देकर पैसे उनके खाते में ट्रांसफर करवाते हैं और वही रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं। मामले की जानकारी होने पर कई लोग अपना खाता बंद करवाने के लिए बैंकों में पहुंच गए। कुछ लोगों ने करछना पुलिस में अवैध खाते को बंद करवाने की शिकायत की है।