प्रयागराज। प्रधानाध्यापक के समान वेतनमान देने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाले प्रभारी प्रधानाध्यापकों की सूचना मांगी गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बहरिया, बहादुरपुर, करछना, कौंधियारा, कौड़िहार-2, कोरांव, मऊआइमा, मांडा, मेजा, हंडिया, होलागढ़, प्रतापपुर, शंकरगढ़, सैदाबाद, उरूवा, फूलपुर, जसरा और नगर क्षेत्र के खंड शिक्षाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। प्रभारी प्रधानाध्यापकों का तैनाती आदेश, कार्यरत के रूप में कार्य करने का दिनांक समेत अन्य सूचनाएं तीन दिन में देने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में विभिन्न याचिकाओं में हाईकोर्ट ने प्रभारी प्रधानाध्यापकों को भी नियमित प्रधानाध्यापक के समान वेतन देने के आदेश दिए हैं। हालांकि अफसरों का तर्क है कि नियमावली में प्रभारी प्रधानाध्यापकों को स्थायी प्रधानाध्यापक के समान वेतन देने की कोई व्यवस्था नहीं है। यह नितांत अस्थायी व्यवस्था है।