आयोग ने चार अभ्यर्थियों का चयन किया निरस्त
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (एलोपैथी) के तहत चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 (आर्थोपेडिशियन और आफ्थोमोलॉजिस्ट) के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों के परिणाम में संशोधन किया है।
चिकित्साधिकारी (आर्थोपेडिशियन) के 22 पदों पर सीधी भर्ती का परिणाम 20 जून 2024 को घोषित किया गया था। लेकिन तीन अभ्यर्थियों तरुण नौगरैया, अनुनय प्रताप सिंह चौहान और विकास कुमार दुबे की ओर से प्रमाण पत्र प्रस्तुत न करने के कारण उनका चयन निरस्त कर दिया गया है। इसी प्रकार चिकित्साधिकारी (आफ्थोमोलॉजिस्ट) में चयनित शिल्पी आर्या का चयन दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने के कारण रद्द कर दिया गया।