आगरा, हाईकोर्ट ग्रुप डी की परीक्षा में छह फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए थे। इनमें एक युवती भी शामिल थी। ताजगंज क्षेत्र में पकड़े गए दो मुन्नाभाइयों की जानकारी रविवार को ही पुलिस ने दे दी थी। युवती सहित अन्य चार से पूछताछ के बाद मुकदमे लिखे। सभी आरोपित सोमवार को जेल भेज दिए गए।
फेसबुक पर दोस्ती के बाद मुंगेर बिहार का कृष्णकांत फिरोजाबाद के अभ्यर्थी के बदले परीक्षा देने आया था। उसे 30 हजार रुपये मिले थे। वहीं रकाबगंज क्षेत्र में एक कोचिंग का शिक्षक पकड़ा गया। उसने परीक्षा पास कराने के लिए एक लाख रुपये में ठेका लिया था।
खंदौली के पीलीपोखर स्थित सेंट एंड्रूज स्कूल में दूसरी पाली में बायोमैट्रिक के दौरान कृष्णकांत को पकड़ा गया था। वह मुंगेर, बिहार का निवासी है। पूछताछ में उसने बताया कि खुद भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। वह जाफराबाद थाना शिकोहाबाद के अशोक कुमार की जगह 30 हजार रुपये में परीक्षा देने आया था।