बरेली, । वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ डीआईओएस डॉ. अजीत कुमार ने परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सारी व्यवस्थाएं समय से पूरी करने के निर्देश दिए।
जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुई बैठक में डीआईओएस डॉ. अजीत कुमार ने प्रधानाचार्यों के साथ हुई बैठक में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए। उन्होंने इसकी रिकार्डिंग सुरक्षित रखने के भी निर्देश दिए। कहा कि अगर मानक पूरे न करने वाले किसी शिक्षक को परीक्षक बनाया गया है तो उस स्थिति में परिषद कार्यालय को सूचना प्रेषित की जाए। किसी भी दशा में मानक पूरे करने वाले परीक्षक से प्रयोगात्मक परीक्षा न कराएं। उन्होंने प्रयोगात्मक परीक्षा लेने आने वाले परीक्षक की एक मान्य आईडी लेकर रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा केंद्र पर रीक्षार्थियों के सापेक्ष पर्याप्त कमरे, फर्नीचर, डीवीआर और स्ट्रांगरूम में उच्च गुणवत्ता युक्त नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे के साथ ही प्रवेश द्वार, प्रत्येक परीक्षा कक्ष, प्रश्नपत्रों एवं उत्तर पुस्तिकाओं के रखने हेतु स्ट्रांग रूम और कैमरों आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
डीवीआर की 30 दिन हो रिकॉर्डिंग क्षमता
बेब कास्टिंग द्वारा मॉनिटरिंग किए जाने के उद्देश्य से डीवीआर के साथ राउटर डिवाइस एवं हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन एवं डीवीआर की रिकार्डिंग क्षमता न्यूनतम 30 दिन होने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा कक्षों की खिड़कियो में स्टील/लोहे की जाली के साथ मजबूत पल्ले, विद्यालय में अग्निशमन के संसाधन, शुद्ध पेयजल समेत अन्य जनसुविधाएं दुरुस्त रहें। प्रधानाचार्य डॉ. रवि शरण सिंह चौहान, एडीआईओएस गिरीश चंद्र यादव और पीआर गंगवार, सुधीर यादव रहे।