स्कूलों में दो दिन लगेगा ‘अपार मेला’: महानिदेशक
लखनऊ । प्रदेश में बच्चों की अपार आईडी तेजी से बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं। स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने सभी जिलों के डीएम को पत्र भेज कर सभी स्कूलों के शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं की आईडी बनाने की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए हैं।इसके लिए स्कूलों में प्रत्येक गुरुवार-शुक्रवार को अपार मेला का आयोजन होगा। 05 फरवरी तक इसे पूरा करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
यू-डायस पोर्टल के माध्यम से आटोमेटेड परमानेन्ट एकेडमिक एकाउन्ट रजिस्ट्री (APAAR) आई0डी0 सृजन किए जाने के संबंध में।