प्रयागराज। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग (एलोपैथी) में चिकित्साधिकारी ग्रेड टू के तहत जून में घोषित परिणाम में चयनित पांच अधिकारियों का चयन निरस्त कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत न करने पर कार्रवाई की है।
चिकित्साधिकारी पब्लिक हेल्थ स्पेशियलिस्ट के दस पदों पर 14 जून को परिणाम घोषित किया गया था। आयोग के उपसचिव विनोद कुमार गौड़ के अनुसार दीपांशी सक्सेना, निहारिका वर्मा और कोमल आनंद का चयन निरस्त किया गया है। इसी प्रकार ईएनटी स्पेशियलिस्ट के 25 पदों का परिणाम 22 जून को जारी हुआ था। इसमें चयनित प्रदीप के और मोहम्मद मुवाश्शिरूल हक का चयन निरस्त किया गया है। ओबीसी की घेटित दो रिक्तियों के सापेक्ष कोई अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण पुर्नविज्ञापित करने की संस्तुति की गई है।