, अमरोहा: राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया एकता संघ के बैनर तले प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों ने कलक्ट्रेट पर मानदेय बढ़ोतरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित डीएम निधि गुप्ता वत्स को सौंपते हुए दस हजार रुपये मासिक मानदेय की मांग उठाई।
संगठन जिलाध्यक्ष कुसुम देवी के नेतृत्व में मंगलवार सुबह रसोइया कलक्ट्रेट पर जमा हुए। मानदेय बढ़ाए जाने की मांग को लेकर शहीद स्मारक पार्क में धरना दिया। धरना- प्रदर्शन के बाद नौ सूत्रीय मांगों से जुड़ा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
कार्यरत रसोइया के नवीनीकरण वार्षिक प्रक्रिया को समाप्त करने, वर्तमान समय में चल रही चयन
• जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
प्रक्रिया में पिछले सत्र में कार्यरत रसोइयों का ही चयन करने, कार्यरत रसोइयों के बच्चों को संबंधित विद्यालय में पढ़ने की अनिवार्यता समाप्त करने, एमडीएम योजना में ठेकेदारी रोकने, मानदेय भुगतान महीने के प्रथम सप्ताह में बैंक खातों में करने, पांच लाख रुपये तक का बीमा कराने जैसी मांग उठाई गईं।
मांगों के जल्द पूरा नहीं होने धरना-प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी। इस दौरान संगठन की प्रदेश सचिव पिंकी देवी, प्रदेश संयोजक रामेश्वर सैनी समेत बड़ी संख्या में संगठन से जुडी मुहिला रसोइया मौजूद रहीं।