लखनऊ। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से पेंशन पा रहे लोग अब देश में किसी भी बैंक शाखा से ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा अपनी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए ईपीएफओ द्वारा नई केंद्रीयकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (सीपीपीएस) का कार्यान्वयन एक जनवरी से शुरू कर दिया है। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त मारुति नंदन त्रिपाठी ने बताया कि अब बैंक शाखा बदलने की स्थिति में भी भुगतान करने वाला पीएफ कार्यालय नहीं बदलेगा। पेंशन अगले माह से उसी कार्यालय से नई शाखा में जाने लगेगी।
जिले स्तरीय कर्मचारियों की होगी कैपिसिटी बिल्डिंग
अभियान के तहत बेहतर प्रदर्शन के लिए बैंकों की प्रमुख भूमिका पर बल देते हुए अच्छी गुणवत्ता के इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स के आवेदनों के लोन दिलाने के निर्देश दिए गए। बैंकों से रिवर्स स्पांसरिंग कराते हुए अधिकाधिक संख्या में क्वालिटी आवेदन भेजने की अपेक्षा की गई। बैठक में बैंक एवं उद्योग विभाग के जिले स्तरीय कर्मचारियों की कैपिसिटी बिल्डिंग के लिए कार्यक्रम कराने के भी निर्देश दिए गए। ग्रामीण क्षेत्रों में खण्ड विकास अधिकारियों से समन्वय और माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए। साथ ही विधायकों और सभी स्तर के जनप्रतिनिधियों से भी सम्पर्क कर योजना के विषय में प्रचार-प्रसार करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।