लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों के बच्चे शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद स्मार्ट क्लास में पढ़ाई करेंगे। स्मार्ट क्लास में इंटरैक्टिव बोर्ड, डिस्प्ले और ऑडियो-विजुअल सिस्टम की सुविधा मिलेगी। पहले चरण में 200 स्कूलों में इंटरैक्टिव बोर्ड समेत अन्य उपकरण लगने शुरू हो गए हैं। इससे बच्चों की शिक्षण प्रक्रिया प्रभावी व रोचक होगी।
शहर में 1618 प्राइमरी स्कूलों में पौने दो लाख बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। अभी 55 स्कूलों में इंटरैक्टिव बोर्ड हैं। 14 जनवरी को शीतकालीन अवकाश के खत्म होने से पहले सभी 200 स्कूलों में ये इंटरैक्टिव बोर्ड इंस्टाल किये जाने हैं। इससे इन स्कूलों के औसतन 20 हजार बच्चे स्मार्ट कक्षाओं का लाभ मिलने लगेगा। स्क्रीन पर चीजें देखकर बच्चे जल्दी समझेंगे। पढ़ने में आसानी होगी। शिक्षक चीजों को फोटो के साथ पढ़ाएंगे। ई-बुक्स समेत अन्य विभागीय पढ़ाई की समाग्री उपलब्ध रहेगी। बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि नए वर्ष में बच्चों को स्मार्ट क्लास की सुविधा मिलेगी। उधर, डीएम सूर्यपाल गंगवार ने 45 स्कूलों में स्मार्ट बोर्ड लगवाने के लिए बजट दिया है।