पडरौना। जिला प्रशासन की तरफ से यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण होने के बाद अब केंद्र व्यवस्थापकों और कक्ष निरीक्षकों की तैनाती के लिए डाटा मांगा गया है। परीक्षा केंद्रों पर 50 फीसदी बाहरी कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की जाएगी। गलत जानकारी देने वालों पर जिम्मेदारी तय होगी।
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन 24 फरवरी से होगा जो 12 मार्च तक आयोजित होंगी। साथ ही बोर्ड की ओर से प्रयोगात्मक परीक्षाओं के आयोजन का शेड्यूल भी जारी कर दिया है।
परीक्षा के लिए जिले में 152 केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर हाईस्कूल और इंटर के एक लाख से अधिक बच्चे परीक्षा देंगे। परीक्षा कड़ी सुरक्षा निगरानी में आयोजित होगी। सभी परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरों का पहरा रहेगा। हर केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक व अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती की जाएगी। अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक बाह्य होगा। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों 50 फीसदी बाहरी कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की जाएगी। परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बोर्ड ने डीआईओएस कार्यालय से प्रधानाचार्यों व शिक्षकों का ब्योरा मांगा है