लखनऊ, । यूपी पुलिस के 52 आईपीएस अफसरों को प्रोन्नति का आदेश जारी कर दिया गया है। इसके लिए राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। 31 दिसम्बर को इन अफसरों की विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक हुई थी जिसमें इन्हें प्रोन्नत करने पर सहमति बनी थी। अब गृह मंत्रालय ने इनकी प्रोन्नति का आदेश जारी कर दिया है।
वर्ष 1992 बैच के एडीजी दीपेश जुनेजा को डीजी पद पर प्रोन्नत कर दिया गया है। वर्ष 2000 बैच के तीन अफसरों लक्ष्मी सिंह (पुलिस कमिश्नर नोएडा), प्रशांत कुमार-2 (लखनऊ रेंज के आईजी) और नीलाब्जा चौधरी (एटीएस के आईजी) को एडीजी पद पर प्रोन्नत किय गया है। वहीं, वर्ष 2011 बैच के 25 अफसरों को एसपी से डीआईजी पद पर प्रमोशन दिया गया है।
ये अफसर बने आईजी
वर्ष 2007 बैच के नौ आईपीएस अफसरों अमित पाठक,जोगेन्द्र कुमार,रवि शंकर छवि,विनोद कुमार सिंह,भारती सिंह,विपिन कुमार मिश्रा,राकेश प्रकाश सिंह,योगेश सिंह और गीता सिंह को डीआईजी से आईजी पद पर प्रोन्नत करने का आदेश जारी हुआ है।