प्रयागराज। संयुक्त समायोजित शिक्षक संघ की मांग पर फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल ने बृहस्पतिवार को सीएम को पत्र लिखा। इसमें बताया कि पुरानी पेंशन भरने की तिथि 31 अक्तूबर 2024 तक नियत की गई थी। नियम स्पष्ट न होने की वजह से कुछ जिलों में शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने शिक्षकों को इसमें शामिल नहीं किया गया। पत्र के माध्यम से उन्होंने सीएम से मामले में उचित निर्णय लेने की मांग की है।
समायोजित शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह ने बताया कि शिक्षक कर्मचारियों के हित में 28 मार्च 2005 के पूर्व विज्ञापित पदों के सापेक्ष नियुक्त
कर्मचारियों को पुरानी पेंशन में शामिल करने के लिए अपर मुख्य सचिव ने सभी विभाग के अधिकारियों को आदेशित किया है।
हालांकि, बेसिक शिक्षा विभाग में 28 मार्च 2005 से पहले नियुक्त शिक्षामित्रों को पुरानी पेंशन में शामिल किए जाने के लिए अब तक शासन स्तर से कोई आदेश जारी नहीं हुआ है।
पत्र लिखने पर मीडिया प्रभारी कमलाशंकर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सांसद को ज्ञापन देने वालों में कमलेश यादव, बैजनाथ, सोनी, सुनील मिश्रा, आशीष जायसवाल आदि शामिल रहे।
सांसद प्रवीण पटेल को ज्ञापन देते समायोजित शिक्षक