वाराणसी। यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों में कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति के नियम सख्त कर दिए गए हैं। केंद्रों पर तैनात किया जाने वाले 50 प्रतिशत स्टाफ आंतरिक और 50 प्रतिशत स्टाफ बाहरी स्कूलों का होगा। कक्ष निरीक्षक ड्यूटी वाले कक्ष में पहुंचकर पहले कक्ष की अच्छी तरह तलाशी लेंगे। कक्ष निरीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि कक्ष में नकल संबंधी आपत्ति जनक सामग्री आदि तो नहीं लगा है।
ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों को क्यूआर कोड वाला परिचय पत्र दिया जाएगा। परीक्षा में फर्जी शिक्षकों की तैनाती रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। क्यूआर कोड लगे कंप्यूटराइज्ड परिचय पत्र में नाम, ड्यूटी का स्थान, फोटो, विद्यालय का नाम, स्नातक का विषय, अध्यापन का विषय, पद, मोबाइल नंबर आदि जानकारी होगी। इसके लिए परीक्षा केंद्र में आवंटित बच्चों के सापेक्ष शिक्षक मुहैया कराए जाएंगे। परीक्षा
दौरान स्टाफ को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने की भी इजाजत नहीं होगी। प्रयागराज बोर्ड ऑफिस से उत्तरपुस्तिका भेजे जानी लगी है, जल्द ही वाराणसी भी पहुंच जाएगी। क्वींस इंटर कॉलेज में प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका रखी जानी है। डीआईओएस अवध किशोर सिंह ने बताया कि नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए हर विद्यालय में 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक दूसरे विद्यालयों के लगाए जाएंगे