लखनऊ। शासन ने बृहस्पतिवार देर रात 46 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें अनिल गर्ग से स्टेट नोडल ऑफिसर, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का प्रभार वापस लिया गया है। उनके पास प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन, परती भूमि विकास, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं व अध्यक्ष पैक्ट का प्रभार बना रहेगा।
डॉ. एमके शनमुगा सुंदरम प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन बनाए गए हैं। महेंद्र प्रसाद अग्रवाल से प्रमुख सहकारिता, राजनीतिक पेंशन तथा नागरिक सुरक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। उनके पास अब सिर्फ उच्च शिक्षा का प्रभार रहेगा।
अनिल कुमार तृतीय प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजना, भूतत्व एवं खनिकर्म तथा वन पर्यावरण एवं जलवायु से कार्यमुक्त कर दिया गया है। उनको पंचायती राज विभाग का प्रभार दिया गया
है। आलोक कुमार तृतीय प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद तथा उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग का प्रभार वापस ले लिया गया है। अब उनके पास नियोजन, कार्यक्रम कार्यान्वयन एवं नोडल अधिकारी वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनामी का प्रभार बना रहेगा।
अनिल कुमार सागर को प्रतीक्षारत से प्रमुख सचिव हथकरद्या एवं वस्त्रोद्योग एवं ग्रामोद्योग तथा सार्वजनिक उद्यम विभाग बनाया गया है। पी गुरुप्रसाद प्रमुख सचिव राजस्व, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन तथा आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन तथा आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन का प्रभार हटा दिया गया है। संयुक्ता समद्दार आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से प्रमुख सचिव राजनीतिक पेंशन तथा नागरिक सुरक्षा विभाग बनाई गई हैं।
पाने वालों को भी प्रभार दिया गया है। रंजन कुमार को सचिव चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से प्रमुख सचिव आयुष तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन बनाया गया है। अनुराग यादव को कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान तथा कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं निर्यात प्रोत्साहन से प्रमुख सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रानिक विभाग बनाया गया है। सौरभ बाबू को आयुक्त खाद्य एवं रसद से प्रमुख सचिव सहारिता विभाग, रणवीर प्रसाद प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड तथा जल विद्युत निगम से प्रमुख सचिव खाद एवं रसद तथा उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग एवं आयुक्त खाद्य एवं रसद बनाए गए हैं।
संजय कुमार प्रबंध निदेशक पीसीएफ से महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम, रवि कुमार एनजी मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा
सचिव से प्रमुख सचिव बनाए गए अफसरों को मिला प्रभार
तथा स्थानिक आयुक्त को आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। गुर्राला श्रीनिवासुलु सचिव लोक निर्माण से सचिवालय प्रशासन, डा. सारिक मोहन प्रतीक्षारत से सचिव बेसिक शिक्षा भेजी गई हैं। चंद्रभूषण सिंह परिवहन आयुक्त से सचिव माध्यमिक शिक्षा, डा. वेदपति सचिव माध्यमिक शिक्षा से सचिव राजस्व विभाग, ब्रजेश नारायण सिंह प्रभारी आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां से परिवहन आयुक्त बनाए गए हैं।
प्रकाश बिंदु प्रबंध निदेशक यूपीसिडको, निदेशक अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा निदेशक छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान से सचिव लोक निर्माण विभाग बनाए गए हैं। भूपेंद्र एस चौधरी विशेष सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग तथा निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण से सचिव लोक निर्माण विभाग, विवेक विशेष सचिव गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार से
सचिव गृह बनाए गए हैं। अनुज कुमार झा निदेशक स्थानीय निकाय तथा राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन शहरी को इन्हीं पदों पर स्थाई दायित्व दे दिया गया है। माला श्रीवास्तव निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म को सचिव भूतत्व बनाया गया है। साथ में निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म का दायित्व भी दिया गया है। डा. रूपेश कुमार महानिरीक्षक को वर्तमान पद के साथ प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादउन निगम लिमिटेड तथा प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
वैभव श्रीवास्तव को विशेष सचिव गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग से सचिव गृह बनाया गया है। अजीत कुमार विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा से सचिव कृषि विभाग, राजेश कुमार द्वितीय विशेष सचिव खेल से आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन बनाया गया है।