लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड लोगों की कंपकंपी छुड़ा रही है। हवा में गलन ठिठुरन के साथ ही पूरब से पश्चिम तक छाया हुआ घना कोहरा लोगों की परेशानी और बढ़ा रहा है।
शुक्रवार को घने कोहरे की वजह से वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, कुशीनगर समेत 10 से ज्यादा जिलों में दृश्यता शून्य तक सिमट गई। शनिवार के लिए मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के 45 जिलों के लिए
शीत दिवस की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही प्रदेश के तराई व पश्चिमी इलाकों समेत 18 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में दृश्यता शून्य या 50 मीटर तक सिमटने के आसार हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से रविवार तक, दिन और रात के तापमान में आंशिक बढ़त के बाद सोमवार से फिर से तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी। 6 जनवरी को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और एनसीआर में हल्की बारिश के आसार हैं।
घना से अत्यंत घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट
कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा व आसपास के इलाकों में अत्यंत घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।