अमरोहा।
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी को होगा। परीक्षा के लिए जिले भर में 11 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 3634 बच्चे परीक्षा देंगे। परीक्षा को लेकर तैयारियों को दुरुस्त किया जा रहा है।
जिले में बसेड़ा तगा में जवाहर नवोदय विद्यालय का है। जहां कक्षा छह में प्रवेश के लिए हर साल प्रवेश परीक्षा का आयोजन होता है। इस बार आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जिले भर में 11 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती भी कर दी गई है।
परीक्षा का आयोजन सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा में कुल 3634 बच्चे
परीक्षा देंगे। बीएसए डॉ. मोनिका ने बताया कि परीक्षा के लिए सभी तैयारियों को दुरुस्त किया जा रहा है।
आधे घंटे पहले मिलेगा प्रवेश
जिले में बने परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं को तय समय से करीब आधे घंटे पहले प्रवेश मिलेगा। जिससे बच्चों को कक्ष और सीट को ढूंढने में परेशानी नहीं होगी। परीक्षा केंद्रों पर तैनात शिक्षक बच्चों को सीटें तलाशने में मदद करेंगे। नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य एचएस जीना ने बताया कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए बच्चे समय से प्रवेशपत्र के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे।
यहां बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र
राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमरोहा, सिख इंटर कॉलेज नारंगपुर, भगवत शरण इंटर कॉलेज जोया, श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज धनौरा, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज धनौरा, ज्ञान भारती इंटर कॉलेज गजरौला, शिव इंटर कॉलेज गजरौला, श्रीमती सुखदेवी इंटर कॉलेज हसनपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हसनपुर, ग्रामोदय इंटर कॉलेज गंगेश्वरी।