गोंडा, । जिले के रूपईडीह क्षेत्र में 31 दिसंबर को दोपहर में बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने कई परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था। बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय बल्हीजोत और कंपोजिट विद्यालय दुल्हापुर पहाड़ी में निरीक्षण के दौरान कमियां पाए जाने पर वेतन बाधित की कार्यवाही करते स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय बल्हीजोत में विद्यार्थी परिसर के बाहर घूम रहे थे और शिक्षक आग सेंक रहे थे। एक मात्र शिक्षक कक्षा में पढ़ाई करवाते मिले। विद्यालय परिसर में काफी गंदगी पाई गई है। विद्यालय में 87 के सापेक्ष 49 छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही। जिसपर बीएसए ने नाराजगी जताते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक से कंपोजिट ग्रांट के आय-व्यय पंजिका बीते छह महीने की एमडीएम भोजन पंजिका के साथ समस्त शिक्षक और शिक्षा मित्र से साक्ष्य सहित पांच कार्य दिवस में स्पष्टीकरण मांगते हुए अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित की कार्यवाही की है।
वहीं, कंपोजिट विद्यालय दुल्हापुर पहाड़ी में बीएसए के निरीक्षण पर नामांकित 253 छात्रों में सिर्फ 78 उपस्थिति रही। जबकि भोजन पंजिका में 118 छात्रों का अंकन रहा है। बीएसए ने बताया कि विद्यालय भवन काफी खराब स्थिति में पाया गया। परिसर में गंदगी के साथ ही हैंड वाश यूनिट में लगी टोटी गायब मिली। निरीक्षण के समय छात्र बाहर घूमते और शिक्षक आग सेंकते मिले। विद्यालय भवन की रंगाई पुताई ठीक नही पाई गई, बाउंड्रीवाल टूटी और शौचालय बदहाल मिला। जानकारी मिली कि सहायक अध्यापक रोहित सिंह बिना सूचना के दो दिन से विद्यालय नही आए हैं। जिसपर बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने सख्त नाराज़गी जताई है। उन्होंने प्रधानाध्यापक सहित अन्य तैनात शिक्षकों का अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित करते हुए पांच दिन में जवाब मांगा है।