बहेड़ी,। इलाके एक गांव के शिक्षक की पत्नी का दबंगों ने जीना दूभर कर दिया है। आए दिन कर रहे छेड़खानी का विरोध करने पर हमलावरों ने शिक्षक की पत्नी और बेटियों को मारा और उनके साथ अशोभनीय व्यवहार किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक गांव की महिला का कहना है कि गांव के कुछ लोग उसके पीछे पड़ गए है। आए दिन रास्ता रोककर अश्लील फब्तियां कसते है। जब उसके पति ने गांव वालों से इस बात की शिकायत की तो वह लोग रंजिश मानने लगे। एक दिन लाठी-डंडे और तमंचा लेकर घर में घुस आए। उसे और उसकी पुत्रियों के साथ अश्लील हरकते कर मारा पीटा। उसका गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। महिला ने सचिन पुत्र ़खूबकरन लाल, राहुल पुत्र ़खूबकरन लाल, भूपेंद्र पुत्र चंपत लाल, हेमेंद्र पुत्र इच्छा राम पर मारपीट और छेड़खानी के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने अदालत के आदेश पर हमलावारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।