लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय में कड़ाके की ठंड के बीच 19 दिन से तदर्थ शिक्षक धरने पर बैठे हैं। करीब डेढ़ वर्ष से वेतन का भुगतान न होने से इनके आगे आर्थिक संकट गहरा गया है। धरने पर बैठे तदर्थ शिक्षकों ने सोमवार को सरकार से मांग की है कि बकाया वेतन के भुगतान के लिए डीआईओएस को निर्देशित किया जाए। साथ ही उनकी सेवा सुरक्षा पर सरकार फैसला ले। शिक्षकों ने कहा
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2021/06/डिमांड.jpg)
कि कोई अधिकारी उनसे मिलने तक नहीं आया। माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति के संयोजक अध्यक्ष राजमणि सिंह और प्रदेशीय महामंत्री प्रभात कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बावजूद डीआईओएस तदर्थ शिक्षकों के वेतन का भुगतान नहीं कर रहे हैं। यह शिक्षक डीआईओएस कार्यालय के चक्कर लगाकर थक गए हैं। कोई राहत नहीं मिलने पर 18 दिसंबर से निदेशालय पर धरना दे रहे हैं