बिहार में चौथे चरण की शिक्षक भर्ती होने वाली है. बिहार लोक सेवा आयोग चौथे चरण (BPSC TRE 4.0) में 80 हजार से अधिक शिक्षकों की बहाली की योजना बना रहा है. इसमें तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती में भी खाली रह गए पदों को भी जोड़ा जाएगा. बता दें कि तीसरे चरण में 21397 पद खाली रह गए हैं. अभी तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है.
बीपीएससी टीआरई 1, 2, 3 में कुल दो लाख 81 हजार शिक्षकों की भर्ती निकली थी. जिसमें से 2 लाख 55 हजार पदों पर भर्ती हुई. रिपोर्ट्स के अनुसार, शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को खाली पदों का ब्यौरा तैयार करने का निर्देश दिया है. जिलावार खाली पदों का डेटा मिलने के बाद BPSC TRE 4.0 का नोटिफिकेशन
इन पदों पर होगी सबसे अधिक भर्ती
बिहार लोक सेवा आयोग की चौथे चरण की शिक्षक भर्ती (BPSC TRE 4.0) में सबसे अधिक वैकेंसी गणित, संगीत और खेल शिक्षकों की होगी. रिपोर्ट के अनुसार, 11 हजार से अधिक गणित, संगीत और खेल शिक्षकों की भर्ती की योजना है. बीपीएससी टीआरई 4.0 में कक्षा एक से 12वीं तक के शिक्षकों की बहाली होगी. इसके अलावा, एससी/एसटी विभाग की ओर से संचालित स्कूलों में भी शिक्षकों की बहाली होगी.
BPSC TRE 4.0 : कौन कर सकेगा आवेदन
बीपीएससी टीआरई 4.0 में टीआरई 1, 2, 3 जैसे ही योग्यता मापदंड होंगे. प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए 12वीं पास होने के साथ डीएलएड किया होना जरूरी होगा. जबकि मिडिल स्कूल के लिए ग्रेजुएट होने के साथ डीएलएड किया होना चाहिए. वहीं, माध्यमिक शिक्षक यानी टीजीटी के लिए ग्रेजुएशन के साथ डीएलएड/बीएड किया होना भी जरूरी है. वहीं, पीजीटी के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ बीएड किया होना चाहिए.