लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने गणतंत्र दिवस की सभी तैयारियां समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। वे सोमवार को तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सभी सरकारी इमारतों की रंगाई-पुताई एवं सफाई के निर्देश दिए। कहा, चौधरी चरण सिंह और श्री गोविंद वल्लभ पंत की प्रतिमा सहित सभी प्रतिमाओं की सफाई कराएं। लोकभवन, विधानभवन, बापू भवन, नवीन भवन, शास्त्री भवन, योजना भवन, दरबारी लाल शर्मा भवन और विकास भवन को बिजली सजावट से प्रकाशमान किया जाए। बैठक में प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन के. रवींद्र नायक, मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब, डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह आदि थे। ब्यूरो
24
previous post