लखनऊ, । शिक्षा का अधिकार अधिनियम आरटीई के दूसरे चरण में कुल 6941 आवेदन आए हैं। दूसरे चरण में प्रदेश भर में सबसे अधिक आवेदन लखनऊ में किये गए हैं। रविवार का यह चरण खत्म हो गया है। अब तीसरे चरण के लिये एक फरवरी से आवेदन लिये जाएंगे। सोमवार से 23 जनवरी तक आवेदन का सत्यापन किया जाएगा। 24 जनवरी को लॉटरी के माध्यम से बच्चों के स्कूलों का चयन किया जाएगा। 28 जनवरी को स्कूल आवंटित किये जाएंगे।
बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि सत्यापन के बाद पात्रों का चयन किया जाएगा। जो अभी तक छूट गए हैं या आवेदन में कोई गलती हुई है। ऐसे अभिभावक तीसरे चरण में आवेदन कर सकेंगे। आरटीई पहले चरण में 7587 बच्चे आए थे। इसमें 6465 बच्चों के स्कूल आंवटन हो गया है। तीसरे चरण के ऑनलाइन आवेदन एक फरवरी से 19 फरवरी तक लिए जाएंगे। इसके बाद आवेदन का सत्यापन, लाटरी व स्कूल आवंटन की कार्रवाई की जाएगी।