मुरादाबाद, परिषदीय स्कूलों में द्वितीय सत्रीय परीक्षाएं 25 जनवरी से शुरू होंगी। इसको लेकर प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने सभी बीएसए को निर्देश दिया है।
बेसिक शिक्षा के स्कूलों में द्वितीय सत्रीय परीक्षा का आयोजन 25 जनवरी से 30 जनवरी के बीच कराया जाएगा। कक्षावार मासिक पाठ्यक्रम के विभाजन के अनुसार दिसंबर तक पूर्ण कराए गए पाठ्यक्रम के आधार पर शिक्षक प्रश्न पत्र तैयार करेंगे। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कक्षाध्यापक या विषय अध्यापक करेंगे।
द्वितीय सत्रीय परीक्षा एवं मूल्यांकन से संबंधित अभिलेख प्रश्नपत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं की प्राप्ति रजिस्टर-वितरण एवं अन्य सभी आवश्यक अभिलेख विद्यालय स्तर पर सुरक्षित रखे जाएंगे। द्वितीय सत्रीय परीक्षा कराने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं खंड शिक्षाधिकारी की होगी। परीक्षा के बाद एक तिथि निर्धारित कर अभिभावकों को विद्यालय में बुलाया जाएगा और उनके बच्चों की प्रगति साझा की जाएगी।