वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत
विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में सेमेस्टर परीक्षा खत्म होने के बाद अब आंतरिक मूल्यांकन की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसमें छात्रों को 25 नंबर मिलते हैं। शास्त्री के विद्यार्थियों के नंबर को ऑनलाइन फीड कराने का निर्णय लिया गया है।
इसके लिए प्राचार्यों को 20 फरवरी तक का समय दिया गया है। परीक्षा विभाग में व्यवस्था बदल गई है। अब कॉलेजों को अपने पास ही अंक चिट को सुरक्षित रखना होगा। अंकों को
फीड करने के बाद लॉक करना भी जरूरी है।
विश्वविद्यालय में 2 से 12 जनवरी तक कराई गई शास्त्री प्रथम अनुत्तीर्ण, तृतीय, चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा सहित अन्य सेमेस्टर परीक्षा में 24 हजार विद्यार्थी शामिल हुए। देश भर के परीक्षा केंद्रों से कॉपियां विश्वविद्यालय आ गई हैं।
कॉपियों की जांच की दिशा में परीक्षा विभाग तैयारी में जुट गया है, प्राचार्यों से आंतरिक मूल्यांकन का नंबर अपडेट करने को कहा है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुधाकर मिश्र का कहना है कि 25 अंकों की मूल्यांकन होगा।