लखनऊ-। देर रात उच्चस्तरीय अधिकारियों के दायित्व में हुए फेरबदल में दीपक कुमार अपर मुख्य सचिव वित्त, संस्थागत वित्त, वाह्य सहायतित परियोजनाएं, माध्यमिक शिक्षा, गृह गोपन, वीजा, पासपोर्ट तथा सतर्कता विभाग व वित्त आयुक्त से गृह गोपन, वीजा, पासपोर्ट तथा सतर्कता विभाग का प्रभार ले लिया गया है। उन्हें वित्त व माध्यमिक शिक्षा के साथ बेसिक शिक्षा का प्रभार दिया गया है। लक्कु वेंकटेश्वरलू प्रमुख सचिव परिवहन, अध्यक्ष राज्य सड़क परिवहन निगम, महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशाएन एवं प्रबंधन अकादमी तथा महानिदेशक दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान से प्रमुख सचिव समाज कल्याण तथा सैनिक कल्याण, प्रबंध निदेशक यूपीसिडको, निदेशक अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान और निदेशक छत्रपति शाहूजी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
राजेश कुमार प्रथम को प्रतीक्षरत से प्रमुख सचिव होमगार्ड बनाया गया है। बाबू लाल मीना प्रमुख सचिव उद्यान रेशम खाद्य प्रसंस्करण से होमगार्ड विभाग का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। आलोक कुमार द्वितीय प्रमुख सचिव खेलकूद, युवा कल्याण, सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन से हथकरघ एवं वस्रोद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग, सार्वजनिक उद्यम, प्राविधिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास, उद्यमशीलता विभाग तथा महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। उन्हें प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास तथा एनआरआई विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
नरेंद्र भूषण प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग से पंचायती राज विभाग का प्रभार वापस ले लिया गया है। उन्हें प्राविधिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वीना कुमारी मीना प्रमुख सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास आबकारी से आयुष विभाग का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। संजय प्रसाद प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल तथा सूचना एवं जनसंपर्क को इन पदों के साथ गृह गोपन, वीजा, पासपोर्ट तथा सतर्कता विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
अनिल गर्ग प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन, परती भूमि विकास, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं अध्यक्ष पैक्ट, प्रबंध निदेशक भूमि सुधार से स्टेट नोडल ऑफिसर प्रधानमंत्री सिंचाई कृषि सिंचाई योजना का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है।