जालौन। भाई के साथ पौत्र की छठी के कार्ड बांटकर लौट रहे शिक्षा मित्र की बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। इससे दोनों भाई सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर ने शिक्षामित्र को मृत घोषित कर दिया और भाई को झांसी रेफर कर दिया गया।
सिरसाकलार थाना क्षेत्र के खड़गुई दिवारा गांव निवासी रमेश बाबू (58) गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र थे और परिवार के साथ उरई के चुर्खी बाईपास पर घर बनवा कर रहते थे। उनके पुत्र विपिन को अभी पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई है। आठ तारीख को छठी कार्यक्रम होने पर रविवार को वह अपने छोटे भाई सुरेश बाबू (45) के साथ कार्ड बांटने के लिए जालौन गए थे।
रिश्तेदारों को कार्ड बांटने के बाद रात में दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही बाइक जालौन कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुरा के पास पहुंची कि तभी सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में बाइक टकरा गई। इससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से मेडिकल कालेज पहुंचाया। जहां शिक्षा मित्र रमेश बाबू को मृत घोषित कर दिया। जबकि छोटे भाई की गंभीर हालत होने पर उसे झांसी रेफर कर दिया गया। कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रैक्टर व चालक की तलाश की जा रही है।