प्रतापगढ़। जिले के राजकीय
माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान शिक्षकों का टोटा है। विद्यालयों में वर्षों से विज्ञान शिक्षक नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, जबकि फरवरी में इंटर की प्रयोगात्मक व हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षाएं होनी हैं। विज्ञान शिक्षकों की कमी का असर विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम पर पड़ेगा।
पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 2013 से विज्ञान शिक्षक नियुक्त नहीं हैं, जबकि यहां पर सैंकड़ों छात्र विज्ञान विषय में पढ़ाई कर रहे हैं। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शीतलमऊ में 2015 से विज्ञान शिक्षक
की नियुक्ति नहीं हो सकी हैं। यहां पर 12 विद्यार्थी विज्ञान विषय के हैं।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिहार में भी 2014 से विज्ञान शिक्षक का पद खाली है। यहां पर 60 छात्राएं विज्ञान की अध्ययनरत हैं। राजकीय इंटर कॉलेज पूरबगांव, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पट्टी, राजकीय इंटर कॉलेज शेखूपुर समेत अन्य राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान शिक्षक तैनात नहीं हो सके हैं।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाएं फरवरी में प्रस्तावित हैं। जिले में हाईस्कूल के 51843 व इंटरमीडिएट के 51856 छात्र बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं।