परिषदीय विद्यालयों में जिले के अंदर और एक जिले से दूसरे जिले में परस्पर तबादलों के लिए शासनादेश जारी होने के बाद शिक्षकों का डाटा अपडेट कर दिया गया है। हालांकि, अब तक तबादलों की समय सारिणी जारी नहीं की गई है, जिससे शिक्षकों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है। यह स्थिति इसलिए भी चिंता का कारण है क्योंकि जाड़े की छुट्टियां 14 जनवरी को समाप्त होने वाली हैं।
परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया जाड़े और गर्मी की छुट्टियों में पूरी करने का प्रावधान है। इसी के अनुसार, 31 दिसंबर को छुट्टियां शुरू होते ही परस्पर तबादले का शासनादेश जारी किया गया। इसके बाद बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने सभी बीएसए को 10 जनवरी तक शिक्षकों का डाटा अपडेट करने का निर्देश दिया था। लेकिन तबादले की प्रक्रिया में देरी को लेकर शिक्षकों ने जल्द से जल्द विस्तृत कार्यक्रम घोषित करने की मांग की है, ताकि वे छुट्टियों के दौरान अपना आवेदन कर सकें और स्कूल खुलने पर पूरी तरह पठन-पाठन पर ध्यान केंद्रित कर पाएं।
उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने इस देरी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि विभाग शिक्षकों से जुड़े मामलों को बेवजह टाल रहा है। जब यह पहले से तय है कि तबादले की प्रक्रिया जाड़े और गर्मी की छुट्टियों में पूरी की जाएगी, तो एक छुट्टी में कार्यक्रम घोषित करना और दूसरी छुट्टी में प्रक्रिया पूरी करना उचित नहीं है। उन्होंने मांग की है कि तबादले से जुड़ी समय सारिणी जल्द घोषित की जाए।