Amroha , शिक्षक पिटाई प्रकरण में आरोपी छात्र पर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर शिक्षकों ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया। गौरतलब है कि नगर के श्रीमती सुखदेवी इंटर कालेज में बीती 10 जनवरी को शिक्षण कार्य के दौरान इंटर के एक छात्र ने शिक्षक आलोक कुमार सिंह का सिर फोड़ दिया था।
शिक्षक लहूलुहान हो गए थे। मेरठ के अस्पताल में उपचार चल रहा था। सोमवार को शिक्षक व छात्र-छात्राएं जमा होकर कोतवाली पहुंचे। आरोपी छात्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रभारी निरीक्षक अपराध बालेंद्र कुमार यादव ने कहा कि मामले में जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान सचिन कुमार, श्रीनारायण यादव, ललित सारस्वत, मनोज कुमार, मूलचंद, प्रेमराज सिंह, भगवानदास, महिपाल, रामवीर सिंह, जयवीर सिंह, विनोद कुमार, सोम सिंह आदि रहे।