फर्रुखाबाद, । जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कार्यरत दो लिपिकों को सहायता प्राप्त स्कूलों में कार्यरत दो शिक्षकों ने डीआईओएस के सामने ही अर्मयादित व असंसदीय भाषा में धमकाया। डीआईओएस के समझाने के बाद भी शिक्षक नहीं माने। इस पर डीआईओएस ने एसपी को दोनों शिक्षकों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और अर्मयादित भाषा का प्रयोग पर प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए पत्र भेजा है।
शहर के क्रिश्चियन इंटर कालेज के शिक्षक यादवेन्द्र सिंह परिहार व महावीर सिंह इंटर कालेज नगला खैरबंद में कार्यारत शिक्षक प्रवेश शाक्य किसी कार्य के लिए मंगलवार दोपहर बाद
डीआईओएस कार्यालय पहुंचे। डीआईओएस एनपी सिंह कार्यालय में ही मौजूद थे। वह सीधे डीआईओएस कक्ष में पहुंचे और अपनी समस्या बताई।
डीआईओएस ने उनकी बात सुनने के बाद संबंधित कार्यालय लिपिकों मनोज कुमार मिश्र व प्रेमचन्द्र को अपने कक्ष में बुलाया। इसी दौरान दोनों शिक्षक लिपिकों पर भड़क गए और अर्मयादित भाषा में उनको अपशब्द बोलने लगे। कार्यालय में मौजूद एडीआईओएस एपी सिंह, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा मनेन्द्र मिश्र व रामानंद इंटर कालेज के प्रबंधक विनीत अग्निहोत्री ने किसी प्रकार समझा बुझाकर मामला शांत करवाया।