Kanpur, चकेरी श्यामनगर के भवानीनगर निवासी एक प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका ने गुरुवार की शाम संदिग्ध हालात में फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ और घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। फिलहाल आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका है।
भवानीनगर निवासी सुरेश चंद्रा की बेटी प्रिया चंद्रा (28) माती अकबरपुर में प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका थी। प्रिया की 28 जनवरी को शादी होनी थी। पिता ने उपहार स्वरूप देने के लिए कार भी ली थी। शादी की तैयारी के लिए प्रिया के परिजन गुरुवार की शाम शॉपिंग के लिए गए थे। इस दौरान घर पर प्रिया अकेली थी। उसने रस्सी से पंखे के कुंडे के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी। परिजन जब खरीदारी कर वापस लौटे, तो उन्हें प्रिया का शव फंदे से लटकता मिला। यह देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। श्यामनगर चौकी प्रभारी धीरज शर्मा ने बताया कि आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है।