*मानव संपदा पर सर्विस बुक करेक्शन के लिए प्रार्थना पत्र का विंडो खुल गया है किसी भी व्यक्ति का प्रार्थना पत्र किसी भी प्रकार की त्रुटि हो तो उस पर आप आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के 15 से 20 दिनों के बाद आपकी सर्विस बुक करेक्ट कर दिया जाएगा यह कार्य सिर्फ ऑनलाइन होना है इसलिए आपका जो भी करेक्शन है वह ऑनलाइन माध्यम से ही जाएगा अतः आप अपना मानव संपदा खोलें और ई सर्विस बुक करेक्शन वाले टाइप पर क्लिक करें और प्राप्त निर्देशों के अनुसार अपना विवरण भर साथ ही एक प्रार्थना पत्र भी आपको लिखना होगा …*
156