लखनऊ। सिपाही भर्ती की शारीरिक मानक परीक्षा व दस्तावेजों की जांच के दौरान नोएडा और गोरखपुर से दो अभ्यर्थी फर्जी दस्तावेज जमा कराने के प्रयास में गिरफ्तार कर लिए गए। भर्ती बोर्ड ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा बीती 26 दिसंबर से शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि दो जनवरी को गोरखपुर पुलिस लाइन में सिपाही भर्ती की शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेजों की जांच के
दौरान बिहार के भोजपुर का रहने वाला अभ्यर्थी कुश कुमार फर्जी दस्तावेज जमा कराने के दौरान पकड़ा गया। उसका असली नाम लवकुश कुमार और जन्मतिथि 20 फरवरी 1993 है। आधार ई केवाईसी कराने के दौरान दस्तावेज फर्जी मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले 30 दिसंबर को नोएडा में परीक्षा के दौरान पीएसी के आरक्षी अरविंद कुमार को गिरफ्तार किया गया था। उसने अभय सिंह के नाम पर हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा पास करने के दस्तावेज जमा किए थे