लखनऊ। मोटर साइकिल बनाने वाली उत्तराखंड की कंपनी के हरिद्वार स्थित प्लांट में भर्ती के लिए अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई परिसर में नौ जनवरी को रोजगार मेला लगेगा। कैंपस सेलेक्शन के तहत 200 पदों पर सिर्फ महिला अभ्यर्थियों का ही चयन होगा। इनकी उम्र 18 से 26 साल के बीच होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया में सफल होने पर 23 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन व अन्य सुविधाएं मिलेंगी।
आईटीआई प्लेसमेंट सेल की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 10वीं और आईटीआई पास छात्राओं को रोजगार मेले में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। जो अभ्यर्थी आईटीआई पासआउट हैं और कहीं नौकरी नहीं कर
18 से 26 वर्ष के बीच उम्र की महिला अभ्यर्थी हो सकेंगी शामिल
रही हैं, वे भी इस मेले में प्रतिभाग कर सकती हैं। सभी को अपने साधन से रोजगार मेले में पहुंचना होगा। विवाहित महिलाओं को नौकरी का अवसर नहीं दिया जाएगा और न ही पुरुष इस मेले का हिस्सा बन सकेंगे। इन्हें अगले रोजगार मेले में मौका दिया जाएगा।
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए साल का यह पहला रोजगार मेला होगा। ऐसे कम ही अवसर होते हैं, जब महिलाओं को रोजगार में प्राथमिकता दी जाती है। भविष्य में अन्य कंपनियों को आमंत्रित कर ज्यादा से ज्यादा आईटीआई और डिप्लोमाधारक छात्राओं को नौकरी का अवसर दिया जाएगा।