उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड की गिरफ्त में है। शनिवार शाम से रविवार सुबह तक के लिए मौसम विभाग की ओर से 15 जिलों में भीषण ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रविवार के लिए प्रदेश के आठ जिलों में शीत दिवस और कई इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी है। रविवार से दिन व रात के तापमान में मामूली बढ़त देखने को मिलेगी। वहीं दिन में गुनगुनी धूप खिलने से गलन व ठिठुरन से हल्की राहत मिलेगी।
शनिवार को समूचे प्रदेश में घने कोहरे और पछुआ हवाओं संग हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ी। कोहरे की मोटी परत की वजह से शनिवार को सुबह लखनऊ, कानपुर, आगरा आदि जगहों पर दृश्यता शून्य तक सिमट गई और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से रविवार से प्रदेश में कोहरे के घनत्व में कमी आने के साथ ही शीत दिवस से भी राहत मिलने के आसार हैं। तापमान में उतार चढ़ाव के बीच 6 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और एनसीआर में हल्की बारिश के आसार हैं। इसके बाद 7 दिसंबर से फिर से ठंड और कोहरे में बढ़ोतरी के संकेत हैं। शनिवार को 6 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ अमेठी सबसे ठंडा रहा। झांसी में सर्वाधिक 21.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
घना कोहरा छाने की संभावना
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, देवरिया, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, गोंडा, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी एवं आसपास इलाकों में।
कोहरे से दृश्यता रही शून्य, गलन से नहीं मिली राहत
राजधानी में शनिवार को घने कोहरे और पछुआ हवा संग कंपाने वाली सर्दी से लोग बेहाल रहे। मौसम विभाग की ओर से शनिवार को भीषण सर्दी का अलर्ट रहा। कोहरे से लखनऊ में शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक दृश्यता शून्य रही। रात के पारे में 2 डिग्री की बढ़त रही, लेकिन गलन से राहत नहीं मिली।
मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को राजधानी में दिन में गुनगुनी धूप खिलने से गलन व ठिठुरन से थोड़ी राहत के आसार हैं। सोमवार तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़त देखने को मिलेगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से फिलहाल दो दिनों के लिए लखनऊ में कोहरे के घनत्व में कमी आने व सर्दी से राहत मिलने के आसार हैं। सोमवार के बाद फिर से तापमान में गिरावट आएगी और फिर से सर्दी बढ़ेगी।