नई दिल्ली। नीट यूजी 2025 की मेरिट से विभिन्न स्नातक मेडिकल पाठयक्रमों के अलावा राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के तहत बीएचएमएस पाठयक्रम में भी प्रवेश मिलेगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा अस्पतालों में आयोजित किए जा रहे बीएससी नर्सिंग पाठयक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को नीट-यूजी 2025 क्वालिफाई करना जरूरी होगा। नीट यूजी हिंदी, अंग्रेजी समेत 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित होती है। छात्र अपनी मातृभाषा के आधार पर भाषा का चयन कर सकता है। हालांकि संबंधित भाषा में प्रश्न पत्र उसी प्रदेश के परीक्षा केंद्रों में मिलेगा, जहां बोली जाती होगी। इस बार परीक्षा के लिए किस स्कूल या कॉलेज को सेंटर बनाना है, इसका फैसला अब संबंधित जिले के डीएम करेंगे। ब्यूरो
21
previous post