लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों में रचनात्मकता व राष्ट्रभक्ति की भावना विकसित करने के उद्देश्य से कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। करीब 1.33 लाख परिषदीय विद्यालयों में 1.40 करोड़ से अधिक बच्चों के बीच यह प्रतियोगिता चल रही है। इसके विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। विद्यालय स्तर पर देशभक्ति गीत और काव्यपाठ के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी की वीडियो प्रधानाध्यापक बीईओ को भेजेंगे। इनकी समीक्षा कर ब्लॉक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी का चयन किया जाएगा। चयनित रिकॉर्डिंग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को भेजी जाएगी। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने बताया कि डायट प्राचार्य के निर्देशन में बनीं तीन सदस्यीय समिति इन रिकॉर्डिंग का मूल्यांकन करेगी। इनमें वह विद्यार्थियों की शार्टलिस्ट राज्य स्तर पर भेजेंगे। राज्य स्तर पर विशेषज्ञों द्वारा इन वीडियो का मूल्यांकन कर 10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। इन्हें राज्य स्तरीय समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। राज्य स्तर पर चयनित पहले, दूसरे व तीसरा स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 5000, 4000 और 3000 रुपये की धनराशि व प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। वहीं, जिला स्तर पर तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को क्रमशः 2100, 1500 और 1100 रुपये की धनराशि और प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा
19
previous post