लखनऊ। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा आगामी बजट में न्यूनतम पेंशन 7500 करने व महंगाई भत्ता देने की घोषणा करने के लिए देशभर में प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा जा रहा हैं। बुधवार को समिति के प्रांतीय महामंत्री राजशेखर नागर व आरएन द्विवेदी के नेतृत्व में पेंशनरों ने पीएम को संबोधित ज्ञापन लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी को दिया। समिति के राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर ने बताया कि पिछले दिनों केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ समिति के राष्ट्रीय नेताओं की मुलाकात में पेंशन बढ़ाने का आश्वासन दिया गया था। इसे आगामी बजट में पूरा किया जाए। क्योंकि बहुत कम पेंशन में पेंशनरों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले पेंशनरों ने कलेक्ट्रेट परिसर में रैली भी निकाली। वहीं, समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने उमाकांत सिंह बिसेन के नेतृत्व में कालिदास मार्ग स्थित रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर भी ज्ञापन दिया। इसमें अपील की गई कि वह पीएम से मिलकर पेंशन बढ़ाने के कार्य को पूरा कराने में सहयोग करें। ब्यूरो

- Primary ka master: एआरपी चयन के लिए दोबारा होगी काउंसिलिंग
- UP : अनुसूचित जाति के छात्र संग बर्बरता की हदें पार… टीचर ने इसलिए बेरहमी से पीटा; उंगलियां तक तोड़ डालीं
- News : Health Insurance पर सरकार का बड़ा कदम, आम आदमी को मिलेगी राहत! |
- Primary ka master: समग्र शिक्षा योजना: PPA जमा करने का निर्देश व भुगतान के सम्बन्ध में निर्देश
- SC : सुप्रीम कोर्ट ने इस राज्य की 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां की रद्द, वापस करना होगा वेतन