लखनऊ। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा आगामी बजट में न्यूनतम पेंशन 7500 करने व महंगाई भत्ता देने की घोषणा करने के लिए देशभर में प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा जा रहा हैं। बुधवार को समिति के प्रांतीय महामंत्री राजशेखर नागर व आरएन द्विवेदी के नेतृत्व में पेंशनरों ने पीएम को संबोधित ज्ञापन लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी को दिया। समिति के राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर ने बताया कि पिछले दिनों केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ समिति के राष्ट्रीय नेताओं की मुलाकात में पेंशन बढ़ाने का आश्वासन दिया गया था। इसे आगामी बजट में पूरा किया जाए। क्योंकि बहुत कम पेंशन में पेंशनरों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले पेंशनरों ने कलेक्ट्रेट परिसर में रैली भी निकाली। वहीं, समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने उमाकांत सिंह बिसेन के नेतृत्व में कालिदास मार्ग स्थित रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर भी ज्ञापन दिया। इसमें अपील की गई कि वह पीएम से मिलकर पेंशन बढ़ाने के कार्य को पूरा कराने में सहयोग करें। ब्यूरो
- चार वर्षीय ग्रेजुएट्स के लिए एक वर्षीय बीएड: सवाल और उसका जवाब
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में हुई कैबिनेट बैठक से प्रदेश को विकास कई कई महासौगातें दी, 10 प्रस्ताव मंजूर
- Primary ka master: उच्चीकृत कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक बनने का मौका, करें आवेदन
- पांच साल में 21 फीसदी बढ़ गई महंगाई, पर सबसे अधिक टैक्स भरने वालों को नहीं मिली कोई राहत
- रेलवे में टीजीटी समेत 1036 भर्तियां, इतनी रहेगी सैलरी , देखें