प्रतापगढ़। बीएसए भूपेन्द्र सिंह ने विकास खंड शिवगढ़ के प्राथमिक विद्यालय डिहवा पसियान में तैनात सहायक अध्यापिका रश्मि पांडेय को कारण बताओ नोटिस दिया है।
इसमें कहा गया है कि उन पर नियुक्ति के समय विकलांगता सर्टिफिकेट को शासकीय अधिवक्ता दीवानी की ओर से फर्जी बताया गया है। इस सम्बंध में शिक्षिका को 15 दिन में साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। बीएसए ने चेतावनी दी है कि निर्धारित अवधि में साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करने पर आगे की कार्रवाई कर दी जाएगी