69000 शिक्षक भर्ती: आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का 25 जनवरी से आंदोलन, सरकार पर अनदेखी का आरोप
69000 शिक्षक भर्ती के मामले में एक बार फिर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने आंदोलन की घोषणा की है। यह आंदोलन गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले, 25 जनवरी से शुरू होगा। इस आंदोलन में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से करीब 6000 से अधिक महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने इस बारे में जानकारी दी।
- Teacher diary: दिनांक 24 जनवरी , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- अपार आईडी न बनाने पर निरस्त होगा यू डायस कोड
- Primary ka master: स्कूली बच्चे एलईडी टार्च व सोलर कूकर बनाना सीखेंगे, प्रदेश के 1772 परिषदीय विद्यालयों में बनाई जाएगी लैब
- Primary ka master: आवेदन नहीं कर सकेंगे एआरपी, 15 मार्च तक पूरी होगी नए एकेडमिक रिसोर्स पर्सन की चयन प्रक्रिया
- सीधी भर्तियों के कटऑफ जारी
अमरेंद्र पटेल ने बताया कि लखनऊ हाईकोर्ट की डबल बेंच ने आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के पक्ष में निर्णय देते हुए सरकार को आदेश दिया था कि वह तीन महीने के भीतर फैसला लागू करे। हालांकि, सरकार की लापरवाही के कारण यह निर्णय अभी तक लागू नहीं हो सका और मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया। सुप्रीम कोर्ट में भी सरकार की ओर से सुनवाई में देरी की जा रही है, जिससे यह मामला लगातार लंबित बना हुआ है।
अभ्यर्थियों का कहना है कि वे पिछले चार सालों से न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हैं और इस दौरान उन्हें मानसिक तनाव और अस्थिरता का सामना करना पड़ा है। 25 जनवरी को शुरू होने वाले आंदोलन के जरिए अभ्यर्थी सरकार से मांग करेंगे कि सुप्रीम कोर्ट में जल्द से जल्द सुनवाई कराई जाए और इस मामले का निस्तारण किया जाए।