लखनऊ। पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय में 15 दिन से धरने पर बैठे तदर्थ शिक्षकों की कोई सुध नहीं ले रहा है। इनकी मांग है कि सरकार इनका बकाया वेतन और सेवा सुरक्षा सुनिश्चित कराए।
माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति के संयोजक अध्यक्ष राजमणि सिंह और प्रदेशीय महामंत्री प्रभात कुमार त्रिपाठी का कहना है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद डीआईओएस तदर्थ शिक्षकों के वेतन का भुगतान नहीं कर रहे हैं। इसको लेकर इनमें आक्रोश है।