बरेली, यूटा ने वित्त एवं लेखाधिकारी और उनके कार्यालय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने डीएम से मुलाकात कर प्रभारी लेखाधिकारी नीरज पाठक को हटाने की मांग की।
भानु ने बताया कि मृतक आश्रित कोटे के अंतर्गत मधुबाला का चयन हुआ है। 10 अक्टूबर 2024 को बीएसए ने मधुबाला का वेतन जारी करने का आदेश कर दिया। सभी पत्रावली वित्त एवं लेखा अधिकारी कार्यालय को भेज दी गई। तीन महीने से बार-बार अनुरोध के बाद भी वेतन जारी नहीं किया गया।
जिला अध्यक्ष भानु ने आरोप लगाया कि लेखाधिकारी कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। बिना सुविधा शुल्क दिए कोई काम नहीं हो रहा है।
वहीं दूसरी ओर इस बारे में वित्त एवं लेखा अधिकारी नीरज पाठक ने बताया कि वेतन जारी करने से पहले मधुबाला के दस्तावेजों को देखा जा रहा है। भ्रष्टाचार के आरोप पूरी तरह से गलत हैं।